हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 939 मामले में विजिलेंस ने शनिवार को हमीरपुर थाना में चार अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें आयोग के दो चपड़ासी और दो जेओए -आईटी परीक्षार्थी शामिल है।
दोनों चपड़ासी पर दो कैंडिडेट की आंसर-शीट में टेम्परिंग करने का आरोप है। विजिलेंस की अब तक की जांच के अनुसार, चपड़ासी मदन लाल के बेटे विशाल चौधरी और उसके पड़ोसी दिनेश कुमार ने जेओए-आईटी पोस्ट कोड 939 की परीक्षा दी थी।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में चपड़ासी रहे मदन लाल और किशोरी लाल ने विशाल चौधरी और दिनेश कुमार को परीक्षा में पास करने के मकसद से OMR शीट से छेड़छाड़ की। विजिलेंस को अपनी जांच में छेड़छाड़ के सबूत मिले है।
इसके बाद दोनों चपड़ासी, कांगड़ा के बाघ गांव के विशाल चौधरी और दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी पोस्ट कोड में पेपर लीक की मास्टर माइंड उमा आजाद की भतीजी और दो अन्य ने भी हाई स्कोर किया था।
जेओए -आईटी पोस्ट कोड 939 की परीक्षा बीते साल 24 अप्रैल को हुई थी। स्टेट विजिलेंस ने जेओए -आईटी पोस्ट कोड 965 की 24 दिसंबर 2022 को FIR दर्ज कर रखी है। इसी मामले की जांच के दौरान अन्य पोस्ट कोड में भी पेपर लीक के खुलासे हो रहे हैं।