जिला की ग्राम पंचायत कुठमां में युवक के मर्डर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में राकेश कुमार, सोनू, सन्नी, राहुल, काला और बचितर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत कुठमां के वार्ड नंबर-3 भोई स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र के पास युवक का शव पड़ा हुआ था। गांव के बाहर शव पड़े होने की सूचना कुठमां के प्रधान रवि कुमार ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान मूंदला निवासी विकास चौधरी (28) के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
मृतक विकास चौधरी बद्दी की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। वह अपने दोस्त नितिन के पास सनोरा गांव गया था। शाम को विकास के तीन दोस्त शुभ, सोना और नितिन उसे छोड़ने बंडी गांव गए थे। रास्ते में बंडी गांव के युवकों से कहासुनी हो गई। इस पर युवकों ने सनोरा निवासी नितिन को घायल कर दिया और विकास चौधरी को मौत के घाट उतार दिया।