हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बासा कॉलेज की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। युवती के परिजनों ने उसकी मौत के लिए स्थानीय युवक को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने युवती की हत्या की आशंका जताई है और युवक पर युवती को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। वहीं गोहर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बता दें कि मृतक की पुत्री पूर्णचंद कॉलेज में पढ़ती थी। मंगलवार को युवती के परिजन घर पर नहीं थे। इस दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की के पिता ने बताया कि चैल चौक का हरजीत नाम का लड़का उनकी बेटी को परेशान करता था।
पिता ने बताया कि इसकी शिकायत पहले भी थाने में की जा चुकी है। 6 माह पूर्व युवक को पकड़कर शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी। तब युवक ने हामी भर दी थी कि वह भविष्य में युवती को परेशान नहीं करेगा। कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद से लड़का फिर से लड़की को परेशान करने लगा।पिता का आरोप है कि युवक ने कॉलेज में उसकी लड़की का उत्पीड़न किया था। जिसके बाद उसने घर आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया