आशीष शर्मा
देहरा पुलिस ने आज सबुह के समय जिला हमीरपुर के व्यक्ति से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है DSP देहरा विशाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देहरा -ज्वालामुखी रोड पर तलाई रैन बसेरे के पास के व्यक्ति के पास चिट्टा हो सकता है।
थाना देहरा की पुलिस टीम ने एएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर जब पुलिस द्वारा उसकी तलाशी तो उससे कुल 4.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया आरोपी की पहचान आधार पर राकेश कुमार निवासी जाहू, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
इस पर थाना देहरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है