देहरा 11 अप्रैल :- पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत गांव जोरबड़ में दिनांक 25 व 26 मार्च की मध्यरात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट कर लूटपाट करने के आरोप पर पुलिस थाना देहरा में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उपरोक्त मुकदमा की छानबीन पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में लाई गई। जो दौरान छानबीन दिनांक 07.04.23 को पुलिस थाना देहरा के पुलिस दल ने थाना प्रभारी संदीप पठानिया के नेतृत्व में मुख्य आरोपी को पंजाब राज्य के जालंधर से गिरफ्तार किया तथा घटना के समय उपयोग की गई एक गाड़ी बरामद की गई। मुकदमा में आगे की तफ्तीश अमल में लाते हुए 10 अप्रैल को चोरी किए गए गहने पंजाब के तरन-तारन जिले से बरामद किए गए। मामले की आगामी जांच जारी है तथा बाकी दोषियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।