हिमाचल प्रदेश सचिवालय क्लर्क भर्ती का प्रश्नपत्र भी हुआ था लीक, छठी FIR दर्ज

Editor
0

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को पोस्ट कोड 962 सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में छठी एफआईआर दर्ज की है। इससे पूर्व विभिन्न पोस्ट कोड में अभी तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। छठी एफआईआर सोहन सिंह, गांव धुंदला, तहसील बंगाणा जिला ऊना के खिलाफ हुई है। सोहन सिंह के खिलाफ अभी तक तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। सोहन आयोग के समीप ढाबा चलाता था। सोहन सिंह की पत्नी शैलजा के खिलाफ भी मामला दर्ज है। एसआईटी ने पत्नी को भी गत दिवस ही गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने की है।

पेपर लीक मामले में भंग किए जा चुके राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव एवं एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर और गोपनीय शाखा की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, दो चपरासी, एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।जून 2022 को आयोग ने पोस्ट कोड 962 के तहत हिमाचल प्रदेश सचिवालय में क्लर्क के 82 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। प्रदेशभर से 1.08 लाख आवेदन मिले थे। इसके बाद आयोग ने 18 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा, नवंबर 2022 में टाइपिंग टेस्ट और दिसंबर 2022 में मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया। अभी तक मेरिट सूची जारी नहीं हुई थी, लेकिन अब एसआईटी ने भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि कर दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top