हिमाचली चित्रकार कमल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को भेंट की गयी अपनी बनाई पोट्रेट, महामहिम ने की तारीफ़

Editor
0

हिमाचली चित्रकार कमल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को  अपनी बनाई पोट्रेट भेंट की गई।  गौरतलब है की तहसील बैजनाथ, हिमाचल से सम्बन्ध रखने वाले प्रसिद्ध चित्रकार कमल कुमार को महामहिम  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मिलने एवं अपने द्वारा  चित्रित राष्ट्रपति जी के पोर्ट्रेट को स्वयं उन्हें भेंट करने का यादगार अवसर  प्राप्त हुआ है। महामहिम  राष्ट्रपति ने कमल की कला की  सराहना की एवं भविष्य में अपनी इस कला को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित्त भी किया l चित्रकार कमल ने महामहिम राष्ट्रपति जी का पोर्ट्रेट लगभग 07 माह की मेहनत से बनाया।

उल्लेखनीय है कि कमल कुमार जो कि अर्धसैनिक बल में एक अधिकारी के तौर पर पदस्थ  हैं एवं बिना किसी सिखलाई या फाइन आर्ट्स सम्बन्धित्त किसी भी पढ़ाई के 4-5 वर्षों  में हॉबी के तौर पर चित्रकला की शुरुआत करके  आज देश के प्रथम नागरिक तक पहुँचन पाने  का  अवसर  प्राप्त किया है l इससे पूर्व भी कमल ने महामहिम दलाई लामा,  माननीय  गृह मंत्री  श्री अमित शाह,  माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह , माननीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर,  पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर , माननीय सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी  एवं कई अन्य गणमान्यों के पोट्रेट बनाकर उन्हें भेंट कर  चुके हैं। कमल को चित्रकला में कई पुरस्कार भी प्राप्त हैं l कमल का सपना है की आने वाले समय में  अपने गृह स्थान बैजनाथ  में  अपनी आर्टगैलरी खोले एवं चित्रकला के इच्छुक लोगों को भी कला सिखाएं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top