बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज! पहलवान गिरफ्तारी पर अड़े , धरना जारी

Editor
0

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो प्राथमिकियां दर्ज की है। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग की शिकायत पर पॉक्सो कानून के तहत दर्ज की गई है और इसमें और भी उपयुक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। दूसरी प्राथमिकी अन्य महिला पहलवानों की शिकायत की समग्र जांच के आधार पर दर्ज की गई है। हालांकि धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण को जब तक सांसद समेत सभी पदों से हटाते हुए गिरफ्तार नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है, वह सिंह के खिलाफ हल्की धाराएं लगा सकती है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ को बताया था कि सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। गाचिका की निस्तारण कर दिया जाए। याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जांच की निगरानी सेवानिवृत जज करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top