Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

2023 के साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, वुद्ध पूर्णिमा के दिन चन्द्र ग्रहण का संयोग

सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना होते हैं लेकिन ज्योतिष की दृष्टि से भी इनका विशेष महत्व रहता है। जब भी सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण लगते हैं तो किसी न किसी रूप में विभिन्न राशियां इनसे प्रभावित होती हैं। कुछ राशियों के लिए यह ग्रहण बेहद शुभ होते हैं तो कुछ राशियों की परेशानियां भी बढ़ाते हैं। ज्योतिष शोधार्थी एवं एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान रिसर्च पुस्तक के लेखक गुरमीत बेदी ने बताया कि साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण आज 5 मई को लग रहा है और इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है। 130 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है जब बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण का भी योग है। पंचांग के अनुसार इस साल 4 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रात 11 बजकर 44 मिनट से लग रही है और यह अगले दिन 5 मई को रात 11 बजकर 03 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को है। इस दिन चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 45 मिनट से लेकर मध्य रात्रि 1 बजे तक रहने वाला है। इस दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 17 मिनट तक सिद्धि योग रहने वाला है। इसी दिन स्वाती नक्षत्र भी रहेगा। बता दें कि स्वाती नक्षत्र सुबह से लेकर रात 09 बजकर 40 मिनट तक रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad