अनिल शर्मा (फतेहपुर)
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत बरोट खास के गाँब बनाल के एक व्यक्ति की फतेहपुर पुलिस ने पट्टे व डंडे से पिटाई कर दी ये आरोप लगाए हैं एक व्यक्ति ने। हुआ ये कि बीते कल बनाल के दो भाइयों की आपसी लड़ाई दौरान पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने एक दम इंट्री मारते हुए दोनों भाइयों को थाने पहुंचा दिया वहां पर एक को बैठने को कुर्सी दे दी तो दूसरे को धरती पर बिठाने के बाद पट्टे व डंडे से पीट डाला। वहीं पुलिस की पिटाई से घायल हुए पन्ना लाल निबासी बनाल व उनकी पत्नी रीनू शर्मा ने सोमबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता कर बताया बो बीते कल अपनी दुकान पर बैठे थे कि अचानक फतेहपुर पुलिस की गाड़ी दुकान के सामने रुकी व पन्ना लाल को गाड़ी में बिठा कर ले गई साथ ही दूसरे भाई को भी ले गई। वहीं थाने में ले जाकर पन्ना लाल की पट्टे व डंडे से पिटाई कर दी जिसमें पन्ना लाल की टांगो व शरीर के पिछले हिस्से पर नीले गहरे निशान बन गए।
पन्ना लाल ने बताया उन्हें बेरहमी से डंडे व पट्टे से पीटा गया है पन्ना लाल ने बताया उसका यही कसूर रहा कि उसका व उसके भाई में झगड़ा हुआ था । वहीं पन्ना लाल की पत्नी रीनू शर्मा ने बताया उंन्होने 1100 नम्बर पर शिकायत दर्ज करबा दी है उन्होंने कहा कि मेरे पति की क्या गलती रही है जो उनकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी गई ।
उंन्होने कहा अगर पुलिस ही ऐसा करने लग पड़े तो हम जैसे गरीब लोग कहां सुरक्षित रह पाएंगे उन्होने शासन व प्रशासन से ऐसे पुलिस के जबानों के खिलाफ कड़ी कार्यबाही की मांग की है ताकि आइंदा पुलिस के जबान वर्दी का रौब दिखाकर गरीब जनता को परेशान न कर सकें। वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार के साथ दोपहर बाद लगभग 2 बजे फोन पर बात की तो उन्होंने कहा पन्ना लाल शराब के नशे में था व अपने भाई को मारने का प्रयास कर रहा था जिस पर पुलिस उसे थाने ले आई लेकिन उसे पीटा गया है इस पर कुछ नही कह सकते। वहीं जो जबान उसे लाने गए थे वह आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नूरपुर में हो रहे कार्यक्रम में ड्यूटी देने गए हैं। जैसे ही शाम को आएंगे उनसे पूछताछ करते हुए जैसी भी कार्यबाही बनेगी की जाएगी।