Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

HRTC परिचालक से सामान नहीं ले जाने पर गाली गलौच, शिकायत दर्ज

एचआरटीसी (HRTC) के परिचालक के साथ व्यक्ति के द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति का सामान नहीं ले जाने पर यह घटना हुई है। जिसमें व्यक्ति परिचालक को धमकी भी दे रहा है।  जानकारी के अनुसार एचआरटीसी सोलन डिपो (HRTC Solan Depot) की बस (HP64A 3818) नेरवा रूट पर जा रही थी। जिसमें लकी बतौर परिचालक अपनी सेवाएं उस रूट पर दे रहे थे।

एचआरटीसी सोलन डिपो के परिचालक (Conductor) लकी ने बताया सोलन से कुछ ही दूरी पर चंबाघाट के नजदीक एक युवती ने बस को रोकने का इशारा किया। जिसके बाद मुझे सामान ले जाने के लिए कहा की यह समान नेरवा में ले लेंगे। परिचालक ने हेड ऑफिस के निर्देशानुसार बिना यात्री के सामान ले जाने के लिए इनकार कर दिया। 

परिचालक ने कहा- कुछ ही समय बाद मेरे निजी संपर्क नंबर (Personal Contact Number) पर फोन आया और व्यक्ति सामान नहीं ले जाने पर गाली गलौच करने लगा और कहने लगा की मुझे नेरवा मिल फिर बताता हूं। आपको बता दें पहले ही एचआरटीसी हेड ऑफिस से बिना यात्री के सामान ले जाने के लिए पाबंदी लगाई गई है। 

वहीं, इस मामले की शिकायत एचआरटीसी सोलन डिपो के परिचालक लकी ने सोलन पुलिस चौकी (Solan Police Chowki) में लिखित रूप में दर्ज करवाई है और व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad