अनिल शर्मा (फतेहपुर)
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर, इंदोरा , नूरपुर तथा ज्वाली के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव से रैहन के एक निजी पैलेस में बैठक की जिसमें फिनजा के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण हुए नुक्सान पर फिनजा की ओर से तीन लाख इक्त्तीस हजार रूपए का चेक मख्यमंत्री आपदा राहत कोष में मेजर डॉक्टर विशाल शर्मा के माध्यम से भेंट किया। उसके उपरांत फिनजा सदस्यों ने स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव को स्कूल संचालन में आने वाली समस्याओं पर् विस्तार से चर्चा की व अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। फिनजा सदस्य अजय पठानिया ने बोर्ड सचिव मेजर डॉक्टर विशाल शर्मा से मांग की कि स्कूल बसों की आयु पंद्रह साल से बीस साल की जाए जिस पर उन्होंने बताया कि यह विषय सरकार का है जिसके लिए सरकार के समक्ष यह बात जरूर उठाई जाएगी। वहीं उन्होंने स्कूल सुरक्षा सर्टिफिकेट तथा बिल्डिंग सर्टिफिकेट की वैध्यता बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड स्कूल तथा छात्र फ्रेंडली कार्यक्रम बनाने जा रहा है जिसमें बारहवीं पास बाले बच्चों को पास सर्टिफिकेट के साथ साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिससे छात्रों को बोर्ड के चककर ना काटने पड़ें। उन्होंने बताया कि बोर्ड स्कूलों व छात्रों के हितों को मध्यनजर रखते हुए बोर्ड की सभी प्रक्रियां सरल व सुलभ करने जा रहा है जिससे सम्बंधता व् अन्य कार्यों के लिए किसी को कोई समस्या ना हो सके। इस मौक़े पर फिनजा के करीब बीस स्कूल संचालकों ने भाग लिया।