MLA भवानी पठानियां ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, फ़तेहपुर प्रशासन के लोगों से समन्वय बनाने की सराहना की

Editor
0

विधानसभा फ़तेहपुर के अंतर्गत मण्ड वहादपुर में व्यास नदी के अधिक पानी आने से बाढ़ की स्तिथि बनी हुई है।किसानों की सैंकड़ों एकड़ जमीन बाढ़ की भेंट चढ़ गई और कुछ लोगों के घर मवेशी भी इसकी जद में आ गए।ऐसे में उस बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने भवानी पठानियाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आपदा प्रभावित क्षेत्र में गए। लोगों से उनकी समस्याएं पूछी तथा विभागों को हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश दिए ।भवानी ने कहा कि बाढ़ के कारण मण्ड क्षेत्र के किसानों की काफी जमीनें बह गई हैं और फसलें तबाह हो गई हैं। भोगरवां से मण्ड क्षेत्र के लोगों को जोड़ने वाला ख़्वाजी का पुल भी बाढ़ से बह गया। उस क्षेत्र का जायजा भी लिया। उन्होंने फ़तेहपुर प्रशासन के कार्य की सराहना की कहा कि जब से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है तब से फ़तेहपुर प्रशासन लोगो से समन्वय बनाये हुए है।

उन्होंने कहा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को प्रशासन के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने लोगो को आश्वासन दिया है कि सरकार की तरफ से बाढ़ प्रभावित लोगों की हर सम्भव मदद की जाएगी। इस मौके पर उपमंडलीय अधिकारी  विश्रुत भारती , पुलिस चौकी प्रभारी भजन जरियाल, ग्राम पंचायत प्रधान रमेश चंद आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top