सिरमौर की ‘नाहन पुलिस’ (Nahan Police) ने नशाखोरी के कारोबार में एक खास कामयाबी हासिल की है। रविवार सुबह विकास खंड के सलाणी गांव में ‘बबली’ उर्फ बेबी को 31 ग्राम चिट्टे (Chitta) सहित गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सुरेश नाम के व्यक्ति को भी सलाखों के पीछे भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सलाणी में आरोपी महिला सुरेश के साथ रह रही थी।दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर दो नशेडी भी मिले। इनमें से एक 18 वर्षीय युवक मोगीनंद का रहने वाला है, जबकि दूसरा पच्छाद से संबंध रखता है। पुलिस ने नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक डीएसपी (मुख्यालय) मीनाक्षी ने दबिश को लेकर पूरा जाल बिछाया। इसके लिए एक विशेष टीम (Special Team) का गठन किया गया। पुलिस की मानें तो बबली ही शहर में चिट्टा सप्लाई की कमान संभाले हुए थी। इसको लेकर पुलिस के पास काफी जानकारियां थी, लेकिन उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए मौके की तलाश थी।
पुलिस का ये भी तर्क है कि आसपास के लोगों को बबली के कारोबार के बारे में भनक थी, लेकिन डर की वजह से सामने आने से कतराते थे। बता दें कि बरामद चिट्टे की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। ये भी बताया जा रहा है कि चिट्टा नशेड़ियों का महिला के घर पर आना-जाना आम बात थी।