Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिमला रामपुर में बादल फटने से कई घर और डेढ़ दर्जन पशु बहे, कंदार गांव में अफरा-तफरी का माहौल

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बादल फटा है। शिमला जिले के रामपुर में बुधवार सुबह भारी बारिश के बीच नाले में फ्लड आ गया। फ्लैश फ्लड की वजह से एक सरकारी स्कूल, मकान, गायें और भेड़ बकरियां बहीं हैं। हालांकि गनीमत यह रही है कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।जानकारी के अनुसार, शिमला से 130 किमी दूर रामपुर उपमंडल के सरपारा पंचायत के कंधार गांव में अचानक बाढ़ आ गई। भारी बारिश के बाद हां पर दो स्थानों पर फ्लैश फ्लड हुआ और कंधार में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय भवन, तीन पुराने घर और एक सामुदायिक भवन सहित पांच इमारतें ढह गईं। साथ ही तीन गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। बताया जा रहा है कि बाढ़ में 6 गाय, 15 बकरी और भेड़ सहित 21 मवेशी बह गए हैं।मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि सिरमौर जिले के जैतो बैराज में बीते 12 घंटे में 156 एमएम बारिश हुई है। इसी तरह नाहन में 113 और पच्छाद में 103 एमएम पानी बरसा है। इसके अलावा, सोलन में 52 एमएम, शिमला में 17 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad