नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है कि आपदा में नुकसान न होने के बावजूद अपने चहेतों को आपदा राहत राशि बांटी जा रही है, जबकि पात्र प्रभावित अभी भी मदद का इंतजार कर रहे हैं । दल विशेष से संबंधित न होने की वजह से लोगों को आपदा राहत राशि न मिल पाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अलग तरीका निकाले। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पैसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अभी भी बहुत से लोगों को राहत नहीं मिल पाई हैं। जयराम ठाकुर ने शनिवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में 50 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और भविष्य में भी प्रभावित परिवारों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा आने के बाद वह तीन बार दिल्ली गए और केंद्रीय नेताओं को प्रदेश में हुए नुकसान से अवगत करवाकर मदद का आग्रह किया। केंद्र सरकार ने तत्काल मदद भी की। आपदा राहत का एडवांस फंड जारी किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में आपदा आई, लोगों का बहुत नुकसान हुआ। आपदा में राहत देने की बजाय प्रदेश सरकार में बैठे लोगों ने इसे भी राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया और आरोप लगाया कि सिराज में नेता प्रतिपक्ष की वजह से आपदा आई। यदि ऐसा है तो प्रदेश में बाकी जगह किसकी वजह से आपदा आई, यह भी बताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो चाहे, जैसी चाहे, जांच करवा लें, लेकिन इस तरह के आरोप लगाने की राजनीति न करें। उन्होंने सरकार से कहा कि अब नेताओं के परिजनों व बेटे-बेटियों से आपदा राहत के लिए नकद धनराशि बंटवाना बंद करिए। केंद्र द्वारा दिए गए आपदा राहत के पैसे को सरकार पात्र प्रभावितों में बांटे। आपदा प्रभावितों के साथ राजनीति दुखद है।