कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर दो में दिन-दिहाड़े एक दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले अंकुश कुमार उम्र 22 वर्ष ने दंपति की हत्या की है। अंकुश नशे का आदि था और अक्सर अजीबोगरीब हरकतें करता रहता था।जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को हरनाम सिंह उम्र 73 वर्ष जो कि अपने खेत में अपनी पत्नी शकुन्तला देवी उम्र 70 वर्ष के साथ घास काट रहे थे। अचानक आरोपी अंकुश कुमार वहां आया और दराट के साथ दोनों पर हमला कर दिया। आरोपी ने इतनी जोर से दोनों पर वार किया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस नूरपुर के डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।