हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के भौतिकी एवं फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के छात्र दीपक भारद्वाज को दो करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. अब यह छात्र इग्लैंड के ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई करेगा।
दीप को ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में क्वांटम इंजीनियरिंग सीडीटी की पढ़ाई के लिए छात्रवृति दी गई है. प्रो. जॉर्ज बैरेटो की देखरेख में दीपक क्वांटम इंजीनियरिंग में शोध करेगा और उसे दो करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप मिलेगी. इस कामयाबी पर दीपक भारद्वाज ने खुशी जाहिर की है. साथ ही एनआईटी प्रबंधन ने भी दीपक को अब तक की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप मिलने पर बधाई दी।
छात्र दीपक भारद्वाज ने स्कॉलरशिप मिलने पर खुशी जताई और कहा कि वह चार साल तक पीएचडी की पढ़ाई करेगा. इसके लिए उसे दो करोड़ रुपये की स्कॉलरश्पि मिली है. दीपक ने कहा कि कि वह एनआईटी हमीरपुर के प्रोफेसर और प्राध्यापकों का आभार व्यक्त करना चाहता है, जिनकी बदौलत उसे यह स्कॉलरशिप मिल पाई है।भौतिकी और फोटोनिक्स विभाग प्रमुख डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा कि छात्र दीपक को छात्रवृत्ति मिली है और दो करोड़ से ज्यादा पैकेज दिया गया है. एनआईटी के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ा स्कॉलरशिप पैकेज दीपक को मिला है. उन्होंने बताया कि जार्ज बैरेटो की देखरेख में दीपक रिसर्च करेगा।