सावन के महीने का सोमवार और मन्दिर में थे भक्त, समरहिल में आई आपदा भक्तों समेत मन्दिर खत्म

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है। यहां पर शिव बौड़ी मंदिर पर भूस्खलन हुआ है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि 32-30 लोग मलबे में दबे हुए हैं। शिमला के समरहिल के पास यह घटना पेश आई है। समर हिल का शिव मंदिर पूरी तरह उजड़ गया है। 
जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे के करीब यह घटना पेश आई है। आपको बता दें कि शिव मंदिर से यह सूचना आई है कि 25 से 30 लोग सुबह 7:00 बजे पूजा अर्चना कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है यह हादसा बादल फटने की वजह से हुआ है जिससे रेलवे पुल समेत बालूगंज - समर हिल को जोड़ने वाली दोनों सड़के टूट चुकी हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर में लोग पूजा करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लैंडस्लाइड हुआ और ये लोग मलबे में दब गए हैं. बड़ी बात यह है कि यहां पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है और अभी बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने दौरे का सुबह जायजा लिया है। ख़बर है कि अभी तक 9 लोगों की लाशें निकल पाई हैं।  स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं। स्थानीय लोगों अनुसार बताया जा रहा है कि ऊपर से बादल फटा हो सकता है जिस वजह से पूरा का पूरा शिव मंदिर उजड़ गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top