Himachal! ऊना में 28 वर्षीय महिला का गला रेत कर किया मर्डर, कमरे में खून से लथपथ मिला पूरा शव

Editor
0

हिमाचल के सदर थाना ऊना के तहत अप्पर बसाल में 28 वर्षीय प्रवासी महिला की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मृतका की पहचान रीना देवी पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो कुछ समय से यहां किराए के मकान में अकेली रह रही थी। घटना के वक्त मृतका का पति भी मौके पर नहीं था । महिला रोजाना सुबह गांव में स्थित एक उद्योग में काम करने के लिए जाती थी, लेकिन मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का गेट और दरवाजा भी खुला पाया, ऐसे में पंचायत प्रधान को सूचित किया गया। प्रधान की मौजूदगी में कमरे में अंदर जाकर देखा, तो सबके होश फाख्ता हो गए। कमरे में महिला लहुलूहान हालत में पड़ी हुई थी और खून के छींटे दीवार पर भी पड़े हुए थे । सूचना मिलने के बाद एएसपी ऊना संजीव भाटिया, डीएसपी हरोली मोहन रावत व थाना प्रभारी हरोली सुनील सांख्यान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया । एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है।

Tags
Una

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top