हिमाचल प्रदेश में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। U/S 379 IPC PS SADAR SOLAN यह अभियोग एक महिला शिकायतकर्ता निवासी तहसील व जिला सोलन के ब्यान पर पंजीकृत हुआ कि दिनांक 07-09-23 को दिन के समय यह अपनी डियूटी पर थी तो एक बाबा इनकी शॉप में दरवाजा खोल कर अन्दर आया और पैसे मांगने लगा उसे 5 रु0 दिये तो बाबा कहने लगा कि यह कम है इसने 100 रु0 का नोट दिया, फिर बाबा ने आशीर्वाद के लिये इसके सिर पर हाथ रखा व संस्कृत में मन्त्र पढने लगा इसे कुछ मालुम न हुआ तथा बाबा जब वहां से चला गया तो इसके दाहिने हाथ की मीडल उंगली में पहनी हुई सोने की अंगुठी ग़ायब थी । जिसे बाबा चालाकी व विश्वाश के साथ निकाल कर चोरी करके ले गया। जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया जाकर अभियोग का अन्वेषण किया गया और फ़रार बाबा आरोपी Sukhwinder Nath S/O Krishan Nath R/O Cheema tehsil sunam District Sangrur Punjab age 40 yrs, के बारे में सभी थानों को सूचित किया गया जो बाबा अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया था जिसे परवाणु पुलिस ने इंटरसेप्ट किया और इसे सदर थाना में मुक़दमा में गिरफ़्तार किया गया है और आरोपी से सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली गई है।