Vinod Kumar (फतेहपुर)
वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में हिंदी की क्षेत्रीय कार्यशाला विधिवत रूप से संपन्न हुई। इसमें मंच संचालन हिंदी विभाग के आचार्य श्री विपन कुमार जी ने किया तथा स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुख देव जी ने किया। हिंदी दिवस का शुभारंभ प्राचार्य महोदय डॉक्टर सुजीत सरोच जी ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में हिंदी की पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 12 सितम्बर से 16 सितम्बर 2023 तक किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन हिन्दी व संस्कृत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आज कार्यशाला के अंतिम दिवस पर सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमे निर्णायक मंडल की भूमिका अंग्रेजी विषय की सहायक आचार्या डॉक्टर दीपशिखा, इतिहास विषय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार जी व अर्थशास्त्र शास्त्र की सहायक आचार्या डॉक्टर मंजू जी रहे। उसके पश्चात जितने भी प्रतिभागियों ने भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा जो छात्र व छात्राएं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे उन्हें प्राचार्य महोदय जी ने उत्कृष्ट प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा अग्रिम उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर सुजीत सरोच जी ने विद्यार्थियों को बताया कि हिन्दी भाषा का उद्भव संस्कृत भाषा से हुआ जिस प्रकार हम अपनी माता का सम्मान करते हैं उसी प्रकार हमे हिंदी भाषा को भी मातृतुल्य आदर वा सम्मान करना चाहिए और प्राचार्य महोदय जी ने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए तथा उन्होंने बताया कि भारत की प्रतिष्ठा विश्वभर में दो प्रकार से है एक भारत की संस्कृति तथा दूसरी संस्कृत। अंत में प्राचार्य महोदय जी ने कहा कि आज से हम ये संकल्प लेते हैं कि आज के बाद हम जीवन पर्यन्त अधिकांश कार्य हिंदी में करेंगे। हिंदी की पांच दिवसीय कार्यशाला में (1) नारा लेखन प्रतियोगिता में अल्पना व बाला शर्मा ने प्रथम सोनाली ने द्वितीय तथा शोभना देवी तृतीय स्थान पर रही (2) प्रार्थना पत्र प्रतियोगिता में शोभना देवी ने प्रथम बाला शर्मा ने द्वितीय तथा रीना बीबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया (3) प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में भगत सिंह समूह प्रथम सुभाष समूह द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई समूह तृतीय स्थान पर रहा, (4) वाद विवाद प्रतियोगिता में करीना प्रथम नीरज द्वितीय तथा विशाल सिंह सहोत्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, (5) निबंध लेखन प्रतियोगिता में नैनसी चौधरी और करीना ने प्रथम अनीशा देवी ने द्वितीय तथा नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, (6) भाषण प्रतियोगिता में करीना ने प्रथम बाला शर्मा ने द्वितीय तथा रीना बीबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्त में हिंदी की पांच दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन हेतु विपिन शर्मा ने सम्पूर्ण श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार सरोच जी को दिया और कहा कि इनके मार्गदर्शन में ये कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्रत्येक छात्रव छात्राओं को प्राप्त हुआ जिससे कि विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विका हुआ।