चंबा के सलूणी उप मंडल की ग्राम पंचायत डियूर के शाहरुख खान ने आंध्र प्रदेश में हुई एमएमए नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
चंबा जिला की डियूर पंचायत के धुता गांव के रहने वाले शाहरुख खान की शिक्षा डलहौजी के सरकारी स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने मोहाली के एक जिम में नौकरी की। लेकिन वहां से मुंबई जाकर बॉडीगार्ड का काम किया। इसके बाद दोस्तों के कहने पर बॉक्सिंग सीखी। अब आंध्र प्रदेश में हुई एमएमए नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।