हिमाचल में BRCC के 141 पद भरने की प्रक्रिया कल से, 15 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Editor
0

प्रदेश में एक नवंबर से ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर (बीआरसीसी) के 141 पद भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 नवंबर तक जेबीटी, टीजीटी और प्रवक्ता कैडर के शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में बीआरसीसी रहे चुके और 50 वर्ष से अधिक आयु वाले शिक्षक आवेदन नहीं कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

प्रदेश के 141 शिक्षा खंडों में बीआरसीसी नियुक्त किए जाने हैं। 50 फीसदी नियुक्तियां जेबीटी और 25-25 फीसदी टीजीटी और प्रवक्ता कैडर से की जाएंगी। प्रवक्ताओं को पहली बार इस भर्ती में शामिल किया जा रहा है। बीआरसीसी की नियुक्ति पांच साल के लिए होगी। इससे पहले तीन वर्ष के लिए नियुक्ति होती थी।

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय कमेटी साक्षात्कार लेगी। 15 वर्ष से कम शैक्षणिक अनुभव और 50 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षक इन नियुक्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। पूर्व में बीआरसीसी के पद पर कार्य कर चुके शिक्षक दोबारा से नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।

प्राइमरी की कक्षाओं के लिए जेबीटी और अन्य कक्षाओं के लिए टीजीटी और प्रवक्ताओं को बीआरसीसी नियुक्त किया जाएगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से डिग्री करने वाले शिक्षक इसके लिए पात्र होंगे। अगर किसी शिक्षक के खिलाफ कोई जांच चल रही है या पहले किसी गलती के लिए शिक्षक दोषी ठहरा हो तो, उन्हें भी पात्र नहीं माना जाएगा।

आवेदक को कंप्यूटर और समग्र शिक्षा की योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य रहेगा। चयन प्रक्रिया के तहत 40 अंक लिखित परीक्षा और कक्षा में पढ़ाने के तरीके के आधार पर मिलेंगे। 40 अंक शैक्षणिक योग्यता के रहेंगे। 20 अंक साक्षात्कार के होंगे। साक्षात्कार लेने वाली कमेटी का शिक्षा सचिव को अध्यक्ष बनाया है।

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक सदस्य सचिव और उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को सदस्य बनाया है। कमेटी की सिफारिश के आधार पर बीआरसीसी नियुक्त किए जाएंगे। बीआरसीसी पर समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षक प्रशिक्षण और सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top