हिमाचल प्रदेश में एक नया फरमान कार्यालयों में घूम रहा है जिसे लेकर कर्मचारियों में गरमाहट पैदा हो गई है। हिमाचल के सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों को दफ्तर में फॉर्मल कपड़े पहनकर आने के आदेश जारी हुए हैं। इस दौरान जींस और टी-शर्ट पहनने पर खासतौर से मनाही की बात की गई है। अब इसको लेकर सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने कहा कि कर्मचारी इसके लिए तैयार है, लेकिन उन्हें इसके लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों पर भी इस नियम को लागू करने की बात कही है।
आपको बता दें कि कर्मचारियों का कहना है कि हम पर ही ये रूल लागू न हों बड़े अधिकारी भी इसका अनुसरण करें तो बेहतर है।