देवभूमि में पिछले दिनों एक बच्चे के साथ शोषण होने का मामला थमा ही था कि अब कुल्लू के आनी में एक स्कूल का मामला सामने आया है। यह फोटो ग्राम पंचायत बुच्छैर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुच्छैर का है। ऐसी सुचना मिली है कि काम न करने पर छात्रों को कक्षा के बाहर नंगा किया तथा खड़े रखा। इस कृत्य की सुचना मिलते ही आसपास के लोगों तथा जनसंगठनों ने कड़ी निंदा की है तथा करवाई की मांग की है। इस तरह के कृत्य करने से बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर पड सकता है, बच्चों के दिमाग नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा। हालांकि अभी तक स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि स्कूल प्रबंधन ऐसा कैसे कर सकता है। हालांकि ये घटना पिछले शुक्रवार की बताई जा रही है तथा प्रशासन ने जांच बिठाई है।