हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल जो की रामपुर में आयोजित हुआ यह राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल 3 दिन चला जिसमें गायन वादन आदि प्रतिस्पर्धाएं छात्रों के बीच हुई। इस राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल में प्रदेश के विभिन्न कॉलेज से आए छात्रों ने भी भाग लिया तथा अपनी कला के माध्यम से लोगों का दिल जीता। इस यूथ फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के संगीत विभाग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्लासिकल वोकल में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के छात्र तरुण शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया ।विश्वविद्यालय शिमला के ही छात्र राहुल बंसल ने सितार वादन में प्रथम स्थान हासिल किया। गजल कंपटीशन में मुकुल ठाकुर ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न सोलो में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की छात्रा अंजलि ने दूसरा स्थान जीता। लोक गायन में भी विश्वविद्यालय शिमला की छात्रा कोमल ने द्वितीय स्थान जीतातथा ग्रुप सॉन्ग में भी दूसरे स्थान पर काबिज हुए , वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संगीत विभाग के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया का। folk ऑर्केस्ट्रा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के छात्रों ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
जानकारी देते हुए डॉ मदन झालटा ने कहा कि बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है तथा कड़ी मेहनत की मिसाल पेश की है। इसी के साथ विभागाध्यक्ष डॉ जीतराम शर्मा ने छात्रों को बधाई दी है तथा तमाम संगीत विभाग में छात्रों के गुरुओं ने उन्हें उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी।