हिमाचल में जेल वार्डर के 91 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 22 दिसंबर तक अभ्यर्थी करें आवेदन

Editor
0

हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में अनुबंध आधार पर वार्डर पुरुष और वार्डर महिला के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जेल वार्डर के पदों के लिए केवल ऐसे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे जो हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं और हिमाचल प्रदेश के वास्तविक निवासी हैं। प्रदेश में जेल वार्डर के 91 पदों पर अनुबंध आधार भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्डर पुरुषों के 77 और वार्डर महिला के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी।

वार्डर पुरुषों के 77 पदों में जनरल के 24, होमगार्ड जनरल के 11, जनरल वार्ड ऑफ फ्रीडम फाईटर के दो, ईडब्ल्यूएस के सात, एससी यूआर के नौ, एससपी बीपीएल, आईआरडी के चार, एससी होमगार्ड के तीन, एसटी के दो, एसटी होमगार्ड के लिए एक, ओबीसी यूआर के नौ, ओबीसी बीपीएल, आईआरडी के दो, ओबीसी होमगार्ड के तीन पद भरे जाएंगे।

महिलाओं के 14 पदों में जनरल यूआर के छह, जनरल वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक, जनरल ईडब्ल्यूएस का एक, एएससी यूआर के दो, एससी बीपीएल, आईआरडीपी का एक, एसटी यूआर का एक, ओबीसी यूआर का एक, ओबीसी बीपीएल, आईआरडीपी का एक पद भरा जाएगा।

जेल वार्डर की भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।  उम्मीदवारों को ऑनलाइन भर्ती सॉफ्टवेयर मॉड्यूल के प्रोफाइल में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी। एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार को अपने गृह जिला/श्रेणी/उपश्रेणी/लिंग की रिक्ति के अनुसार आवेदन करना होगा। यदि पद उपलब्ध नहीं है तो आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। अपूर्ण/गलत आवेदन भी अस्वीकार कर दिया जाएगा। एक बार जमा किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top