आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद, एक अन्य गंभीर घायल

Editor
0

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर घायल जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वाले अफसर कैप्टन थे। इनमें से 63 आरआर / सिग्नल के कैप्टन एमवी प्रांजल का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है, जबकि 9 पैरा (एसएफ) के कैप्टन शुभम और हवलदार माजिद का पार्थिव शरीर मुइभेड़ स्थल पर ही था। आतंकी लगातार फायरिंग कर शवों को उठाने नहीं दे रहे थे। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर घायल जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वाले अफसर कैप्टन थे। इनमें से 63 आरआर / सिग्नल के कैप्टन एमवी प्रांजल का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है, जबकि 9 पैरा (एसएफ) के कैप्टन शुभम और हवलदार माजिद का पार्थिव शरीर मुइभेड़ स्थल पर ही था। आतंकी लगातार फायरिंग कर शवों को उठाने नहीं दे रहे थे। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे दो पिस्तौल, चार मैगजीन, दो फिलर मैगजीन और आठ ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों की पहचान मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन के रूप में हुए हैं और दोनों कुपवाड़ा के हगाम के रहने वाले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top