हिमाचल में दर्दनाक हादसा, चार महिलाओं समेत 5 की मौत तथा छह अन्य घायल

Editor
0
मंडी के करसोग से 32 किलोमीटर दूर चामूनाला में दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग जख्मी हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा अलसिंडी के पास पेश आया है। मृतकों में चार महिलाएं और एक वाहन चालक शामिल है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करसोग शिमला रोड पर एक वाहन चामूनाला में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें चार महिलाएं और एक वाहन चालक शामिल है, जबकि छह लोग घायल हुृए हैं, जिनका उपचार सुन्नी अस्पताल में चल रहा है।

दुर्घटना के कुछ देर बाद ही लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का काफिला पहुंच गया, जिन्होंने अपना आगामी कार्यक्रम थोड़ी देर के लिए बीच में ही रोक दिया और घटनास्थल पर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की। उनके काफिले में जो मेडिकल स्टाफ था, उसे भी घायलों की मदद के लिए तुरंत लगा दिया। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर तथा थाना प्रभारी मोहन जोशी भी घटनास्थल पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top