Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

पेपर लीक मामला! SIT की जांच में एक अन्य बड़ा खुलासा, 2 लाख में हुआ था JE सिविल भर्ती परीक्षा के पेपर का सौदा

बहुचर्चित जेई सिविल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में विजिलेंस की ओर से गठित विशेष जांच दल ने आरोपियों से सोमवार को विजिलेंस थाना हमीरपुर में गहन पूछताछ की। इस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में चार आरोपी मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। आज इन चारों को फिर से जिला सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा। सोमवार को विजिलेंस ने मुख्य आरोपी उमा आजाद, अभ्यर्थी मुकेश कुमार, मुकेश के पिता रणजीत सिंह और बर्खास्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर से अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सामने आया कि पोस्ट कोड 970 जेई सिविल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र का दो लाख रुपये में सौदा हुआ था।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद से बर्खास्त हो चुके रवि कुमार ने खुद पहले अपने लिए प्रश्नपत्र हासिल करने के बाद ग्राहक ढूंढने का काम किया। इसी बीच रवि कुमार की मुलाकात जेई सिविल के अभ्यर्थी मुकेश कुमार से हुई। पिता-पुत्र ने रवि कुमार के साथ प्रश्नपत्र को लेकर बात की तो रवि ने इन्हें भंग होने से पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ सहायक उमा आजाद से मिलवाया। इस दौरान दो लाख रुपये में प्रश्नपत्र का सौदा हुआ

अभ्यर्थी और उसके पिता ने डील के तहत रवि कुमार के माध्यम से उमा तक एडवांस में कुछ रकम पहुंचाई। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जेई सिविल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद कुछ और लोगों के पास भी पहुंचा है, जिन्होंने परीक्षा पास की है। एसआईटी इस पहलू की भी जांच कर रही है। उमा आजाद 23 दिसंबर 2022 को विजिलेंस ने जेओए आईटी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत में चल रही थीं, लेकिन गत दिवस एसआईटी ने जेई सिविल भर्ती परीक्षा की जांच के लिए न्यायालय से उमा की न्यायिक हिरासत को पुलिस हिरासत में तबदील करवाया।

पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के आयोजन से पूर्व आरोपी रवि कुमार ने उमा आजाद से इस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हासिल किया था। इनके बीच एक लाख रुपये में सौदा हुआ था। इस भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद रवि की नियुक्ति क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी(आरटीओ) कार्यालय कांगड़ा में हुई। लेकिन इस बीच एसआईटी ने इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का पटाक्षेप करते हुए 22 मार्च 2023 को विजिलेंस थाना हमीरपुर में मामला दर्ज किया और रवि कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहने के बाद परिवहन निदेशालय ने रवि कुमार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर पद से बर्खास्त कर दिया।

जेई सिविल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपियों का पुलिस रिमांड मंगलवार को खत्म हो रहा है। आरोपियों को आज दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad