भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी के साथ सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार आज अपने चहेतों को लाभ देने के लिए गेस्ट टीचर पॉलिसी जैसी योजनाओं लाकर प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार द्वारा स्कूलों-कॉलेजों में 2600 गेस्ट टीचर की भर्ती की घोषणा युवाओं के साथ धोखा है ये भर्ती युवाओं की प्रतिभा का अपमान व शोषण हैl उन्होंने कहा कि प्रदेश की इस निकम्मी सरकार मेरिट को दरकिनार कर आज गेस्ट टीचर भर्ती क़े माध्यम से युवाओं को 200-300 रुपये प्रति लेक्चर मानदेय देकर युवाओं की पढ़ाई का अपमान कर रही है। सरकार युवाओं की बेरोजगारी और उनकी मज़बूरी का लाभ उठा कर इसी योजनाओं के माध्यम से उनका शोषण करने का प्रयास करना चाहती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले कांग्रेस ने चुनावों से पहले युवाओं को स्थाई नौकरी देने की गारंटी दी थी पर आज प्रदेश में हाल यह है कि खाली पड़े पदों को आजतक सरकार भर नहीं पाई गेस्ट टीचर पॉलिसी से भर्ती कर बेरोजगारों को ठगने का काम रही है।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि झूठी सरकार अपनी झूठी गारंटीयों का खुलासा करे और ये बताये कि पहली कैबिनेट में जो एक लाख नौकरियां देनी थी उनका क्या हुआ? कांग्रेस ने चुनावों से पहले युवाओं को स्थाई नौकरी देने की गारंटी दी थी लेकिन आजतक वो सिर्फ गारंटीयां ही बन कर रह गई हैंl
तिलक राज शर्मा ने कांग्रेस सरकार को साफ सीधे शब्दों मे गेस्ट टीचर भर्ती की नीति को तुरंत वापिस लेने की मांग की है।