Rocky Jaswal (Indora)
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का एक मामला सामने आ रहा है जिसमें फतेहपुर विधानसभा के रियाली क्षेत्र में एक क्रशर पर अवैध खनन के आरोप लगे हैं। पीड़ितों का कहना है कि M/S कृष्णा स्टोन क्रशर की वजह से हमारी जमीन तबाह हो गई है तथा हमारी जमीनों पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर कई मर्तबा पीड़ित पक्ष ने शिकायतें भी की लेकिन आला अधिकारियों द्वारा मामले पर कारवाई नहीं की गई तथा पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं दिया गया । बार-बार गुहार लगाने पर जब उच्च अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष की नहीं सुनी तो पीड़ित पक्ष ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन अब हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका पर संबधित क्रशर पर संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। हाई कोर्ट ने संबधित क्रशर को 20 अप्रैल की सुनवाई से पहले जवाब देने को कहा है।
आपको बता दें कि अवैध खनन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तथा लोगों की जमीनें खराब होती जा रही हैं। गरीब लोग काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा नदियों का बहाब भी खनन से बदल गया है।
आपको बता दें कि पिछली बरसात में फतेहपुर विधानसभा तथा इंदौरा विधानसभा की बहुत सी पंचायतें अवैध खनन की वजह से बरसात की चपेट में आई क्योंकि ऐसा बताया जा रहा था कि क्रशरों के अवैध खनन से नदियों के पानी ने रुख मोड़ा तथा नदियों के पानी की चपेट में गांव आ गए थे तथा कई लोगों को सहूलियत देकर अन्य जगहों पर शरण दी गई थी। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि अवैध खनन की वजह से हमारी सारी जमीन बहती जा रही है।