हिमाचल प्रदेश में रोजगार के एक और सुनहरे अवसर की खबर है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि पायनियर एम्ब्रोइडीज लिमिटेड, काला अंब जिला सिरमौर द्वारा 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर ट्रेनी, ट्रेनी सुपरवाइजर, और कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर की भर्ती होगी।
इच्छुक उम्मीदवार 29 फरवरी, 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय बड़ोह में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है। उम्मीदवारों को eemis.hp.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 11,250 रुपये से 15,000 रुपये मिलेगा।