सहकारिता खंड फतेहपुर की "दी पल्ली बनाल कृषि सेवा सहकारी सभा" में 16 मार्च 2024 को पशु मेला लगाया जा रहा है। जिसमें सहकारी सभा के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी किसान भाग लेने के पात्र होंगे।इस पशु मेले में उत्कृष्ट पशुपालकों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा । पशुओं को घर से लाने और ले जाने की जिम्मेवारी संबंधित पशुपालक की होगी ।पशुओं के लिए घास का बंदोबस्त सभा द्वारा किया गया है। अच्छे व बढ़िया पशुओं का चयन योग्य पशुचिकित्सकों द्वारा किया जाएगा व कमेटी का फैंसला सर्वमान्य होगा ।विजेताओं को इनाम सभा के साधारण अधिवेशन दिनांक 21-03-2024 को दिए जायेंगे। यह जानकारी सभा सचिव श्री सुशील शर्मा द्वारा दी गई ।
फतेहपुर के "पल्ली बनाल कृषि सेवा सहकारी सभा" में पशु मेला 16 को, नवाजे जाएंगे पशुपालक
गुरुवार, मार्च 14, 2024
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें