Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

अब ये क्या ? हिमाचल में HRTC बस के निकले पिछले पहिए, हादसा टला। जाने पूरी ख़बर.........

हिमाचल में सरकाघाट-जोगिंद्रनगर सड़क पर धर्मपुर से 8 किलोमीटर दूर कोटला में एक बस के पिछले टायर निकल गए। इस हादसे में डेढ़ दर्जन सवारियां बाल-बाल बच गईं। हादसा वीरवार सुबह उस समय हुआ जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 28ए 7094) जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी कि अचानक बस की प्रॉपेलर सॉफ्ट खुल गई। हादसे का कारण खराब सड़क में अचानक यू बोल्ट टूट जाना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा एक-दो मोड़ आगे हुआ होता तो बस में बैठी करीब डेढ़ दर्जन सवारियां जान से हाथ धो बैठतीं। जिस जगह बस के यू बोल्ट टूटे वहां सड़क समतल और चौड़ी होने से वाहन की चैसिस जमीन पर आ टिकी। हालांकि घटना की जांच के लिए निगम प्रबंधन द्वारा एक तकनीकी अफसर की अगुवाई में टीम का गठन किए गया है। इस टीम को शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad