विनोद जसवाल (इंदौरा)
हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में लगातार नशे के मामले बढ़ रहे हैं तथा नशा बिक रहा है। जिला कांगड़ा की इंदौरा विधानसभा के इलाकों में भी इसका खासा असर है। इसी कड़ी को तोड़ते हुए आज सुबह डमटाल पुलिस थाना के तहत छन्नी इलाके की एक महिला से डमटाल पुलिस ने 26.18 ग्राम चिट्टा नामक नशा बरामद किया है। आज सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्कर एक महिला को छन्नी से चिट्टे समेत गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस थाना में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर एसपी अशोक रतन नशे के खिलाफ कड़े रुख अपनाए हुए हैं तथा लगातार उनके नेतृत्व में पुलिस बेहतर कार्य कर रही है हर रोज चरस, चिट्टा एवं देसी शराब अलग अलग इलाकों में तस्करों से पकड़ी जा रही है तथा उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है वहीं कुछ नशा तस्करों की प्रॉपर्टी सीज़ भी की जा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके में नशे के बढ़ते मामले चिंता का विषय है लेकिन पुलिस नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य करते हुए हर दिन नशा तस्करों पर लगाम लगा रही है वही इसी अभियान के तहत आज सुबह छन्नी की एक महिला से भी 26.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।