कांगड़ा जिला के तहत पालमपुर तहसील के अंतर्गत आती नगरी पंचायत की शाशिका सिंह प्रिया सेना में लैफ्टिनैंट बन गईं हैं। नगरी पंचायत के भसमेड गांव की बेटी शाशिका सिंह का एसएससी मिल्टरी नर्सिंग सर्विस 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत बतौर लेफ्टिनैंट चयन हुआ है। शाशिका सिंह की आरंभिक शिक्षा सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकैंडरी स्कूल धर्मशाला से हुई है जबकि एमएससी मुरारी लाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग सोलन से की है। शाशिका के पिता मोहिंदर सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता गृहिणी हैं।
शाशिका का छोटा भाई मर्चेंट नेवी पुणे में अध्ययन कर रहा है। इससे पहले शाशिका नेता जी सुभाष चंद्र नर्सिंग कॉलेज पालमपुर, बाला जी नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा और बीई कॉलेज ऑफ नर्सिंग जम्मू में बतौर प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। शाशिका ने नगरी पंचायत का ही नहीं अपितु तहसील पालमपुर का नाम भी रोशन किया है। शाशिका के पिता मोहिंदर ठाकुर का कहना है कि वह बचपन से ही आर्मी में जाना चाहती थी। बचपन में स्कूल के कार्यक्रमों में यह सैनिक का रोल करती थी। शाशिका ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और सास-ससुर को दिया है। पंचायत प्रधान नरेंद्र भट्ट ने कहा कि शाशिका सिंह प्रिया का सेना में लेफ्टिनैंट बनना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।