बीते दिनों NTA द्वारा आयोजित NEET और नेट की परीक्षा में अनियमितताएं पाई गई इसके बाद नेट के पेपर को कैंसिल करना पड़ा साथ ही साथ 11 लाख लगभग छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया लेकिन आज सुबह से दो स्क्रीनशॉट फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक छात्र ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के लॉ एंट्रेंस पेपर पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं तथा कटघडे में खड़ा कर दिया है। छात्र ने आरोप लगाए हैं कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर धर्मशाला में ला के एंट्रेंस की परीक्षा के समय सीसीटीवी कैमरे दीवारों की तरह मोड दिए गए थे तथा अध्यापक भी परीक्षा केंद्रों की कक्षाओं में मौजूद नहीं थे। छात्र ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक मैसेज लिखा है जिसमें लिखा है कि
"सेवा में
माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय हिमाचल प्रदेश सरकार
महोदय जी
विषय - L.L.B Entrance Test 2024-2025 में बच्चों के साथ हुए भेदभाव हेतु प्रार्थना पत्र ।
महोदय जी मैनें इस वर्ष 8 जून 2024 को हुई L.L.B के entrance की परीक्षा दी थी जो HPU Regional Center Dharmshala में हुई थी । परीक्षा का समय 11:30am - 1:00pm था ।
महोदय परीक्षा के दौरान धर्मशाला university में लगे हुए CCTV कैमरों को उल्टा कर दीवार की तरफ़ मोड़ दिया गया था या कैमरे निकाल दिये गए थे। महोदय आजकल की सामान्य विद्यालय की परीक्षा में भी CCTV लगाए जाते हैं और university में इतनी बड़ी परीक्षा होने के बावजूद भी कोई कैमरा नहीं था । महोदय परीक्षा शुरू होने के आधे घण्टे बाद ही (12:00 बजे) परीक्षा हाल में मौजूद अध्यापक वहाँ बैठने की जगह बाहर चले गए थे और दरवाज़े पर बैठे हुए थे, उनका परीक्षा की तरफ़ कोई ध्यान नहीं था। महोदय परीक्षा हाल में मौजूद कुछ छात्र अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से प्रश्न हल कर रहे थे, महोदय अध्यापकों को पता होने के बाद भी वह कुछ नहीं कह रहे थे। कुछ बच्चों का पूरा paper solf करके दे दिया गया था। महोदय में ऐसा माहौल देखकर डर गया था/डर गयी थी। महोदय में डर के कारण वहाँ शिकायत नहीं कर पाया था/पाई थी । महोदय बच्चों के भविष्य के साथ गलत हुआ है, और ऐसा आगे भी हो सकता है। महोदय परीक्षा का माहौल ऐसा बना दिया गया था की बाहरी सहायता के कारण कुछ बच्चों का पूरा paper solf किया गया है। महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मामले की पूर्ण जाँच कर ही कोई निर्णय ले । ताकि बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके। और हमें न्याय मिले। धन्यवाद सहित"
हालांकि सन्देश लिखने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है लेकिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। यह स्क्रीनशॉट सुबह से वायरल हो रहे हैं तथा प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ एंट्रेंस टेस्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं।