क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा शिमला में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करवाया जा रहा है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने बताया कि रिलायंस लाइफ, बीसीएस न्यू शिमला में एजेंसी रिक्रूटमेंट और डेवलपमेंट मैनेजर के 25 पदों के लिए 6 जुलाई को सुबह 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होनी चाहिए। आयु वर्ग 23 से 46 वर्ष के बीच होनी मध्य होनी चाहिए।इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक या आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 06 जुलाई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए 93180-51002 व 80911-03457 पर संपर्क कर सकते हैं।