हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थिति टांडा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज के सीनियर ट्रेनी डॉक्टरों पर रैगिंग के आरोप लगे है। एंटी रैगिंग कमेटी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने चार छात्रों अरूण सूद (MBBS बैच-2019), सिद्धांत यादव (MBBS बैच-2019), रागवेंद्र भारद्वाज (MBBS बैच- 2022) और भवानी शंकर (MBBS बैच-2022) को निष्कासित कर दिया है। इसकी पुष्टि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मिलाप ने की है।डॉ. मिलाप ने बताया कि रैगिंग में शामिल 2 स्टूडेंट्स को एक-एक साल के लिए निष्कासित किया गया है और उन्हें 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि दो अन्य छात्रों को 6 महीने के लिए निष्कासित किया गया। इन पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सभी को 7 दिन के अंदर जुर्माना जमा करने को कहा गया है।
डीएसपी बोले- कॉलेज से शिकायत मिली तो कार्रवाई करेंगे
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि रैगिंग के मामला अभी पुलिस के ध्यान में नहीं आया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
टांडा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का यह मामला 5 जून का है। 6 जून को हॉस्टल वार्डन के माध्यम से इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को मिली। इसी दिन यह मामला एंटी रैगिंग कमेटी को जांच के लिए दिया गया। जिसके बाद मंगलवार सुबह कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में दोषी पाए गए चारों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की।