फ़ौज में सब इंस्पेक्ट से प्रोफ़ेसर तक का सफ़र! अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बना डॉ राज

Editor
0
जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए और जज्बा हो तो कुछ भी संभव नहीं है ये साबित कर दिखाया है चंबा के डॉ राज ने। फ़ौज में सब इंस्पेक्टर की नोकरी जब छोड़ी तो लोगों ने ताने मारे तथा कई लोगों ने दरकिनार कर दिया लेकिन कौन जानता था कि इस युवक का कुछ और ही सपना था जो उसे पूरा करना था। नोकरी छोड़ बापिस आये और तैयारियों में जुट गए और देश की सबसे बड़ी परीक्षा जोकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाती है उसमें JRF पास किया तथा साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिला लिया।  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पीएचडी कर चुके डॉ राज हाल ही में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए हैं। इससे पहले डॉक्टर राज लद्दाख विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अब उनका चयन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। ये टूरिज्म विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए हैं तथा अपनी सेवाएं देंगे। आपको बता दें कि डॉ राज ने अपनी उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से प्राप्त की है तथा अपनी पीएचडी की पढ़ाई भी पूरी की है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध पत्र ये लिख चुके हैं । डॉ राज मूलतः जिला चंबा से संबंध रखते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top