Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

अवैध लकड़ी से भरी चार गाड़ियां विभाग ने पकड़ी! अवैध कटान का गोरखधंधा

अनिल शर्मा (फतेहपुर/ कांगडा)

वन मण्डल नूरपुर के तहत पड़ते वन परिक्षेत्र रें व ज्बाली में अवैध कटान के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। लम्बे समय से आए दिन अवैध कटान व प्रतिबंध लकड़ी को रातों-रात बिना विभाग की अनुमति के पंजाब के होशियारपुर में ले जाकर बेचा जा रहा है। इसी कडी में बीती देर रात आम जनता की मांग व दबाव के बाद वन विभाग की टीम ने स्थाना जागीर शाहनहर बैराज पर रात को नाका लगाया था। नाके के दौरान आज सुबह करीब 4:30 बजे लकड़ी से लदी हुई दो गाड़ियां पकड़ी गई।  एक के पास उचित दस्तावेज पाए गए जिसे बाद में छोड़ दिया गया जबकि दूसरी के पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया जो कि आम की लकड़ी से भरी थी उसे जबत कर लिया गया , लकड़ी के अवैध कारोबारी को जब आगे नाका लगने की सूचना मिली तो उसी रास्ते से आने वाली तीन अन्य गाड़ियां उनके द्वारा जागीर के पास खड़कना में छुपा दी गई लेकिन विभाग की मशक्कत के बाद उनको भी दबोच लिया इन तीनों गाड़ियों के पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया इसलिए इन गाड़ियों को विभाग ने जबत कर वन परिक्षेत्र अधिकारी रे के परिसर में रखा है

विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते इस क्षेत्र में अवैध लकड़ी काटने वाले खुब चांदी कुट रहे है । रात के समय दनदनाती हुई 20 से 25 के करीब गाड़ियां हिमाचल सीमा से पंजाब को गुजरती है और न जाने क्या कारण है कि विभाग की नजर इन गाड़ियों पर पड़ती तक नहीं जबकि लोग स्वयं इसकी सूचना जब विभाग को देते हैं तब कभी कभार विभाग उन पर कार्यवाही कर इनको जप्त करता है और बाद में छोड़ दी जाती हैं।

डिप्टी रेंजर रें रविंदर सिंह ने इस संदर्भ में बात करने पर बताया कि यह कार्यवाही किसी भी सूरत में रुकेगी नहीं और आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad