राजकीय महाविद्यालय देहरी के वाणिज्य के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ शशि कुमार एनसीसी आर्मी विंग में लेफ्टिनेंट (एएनओ) बने हैं। डॉ. शशि कुमार ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी कैम्पटी महाराष्ट्र में 29 जुलाई से 09 अक्टूबर 2024 तक तीन महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लेफ्टिनेंट (एएनओ) एसडी एनसीसी सेना बने।
डॉ. शशि कुमार ने डब्ल्यूआरएस गवर्नमेंट कॉलेज देहरी से ही बी.कॉम पास किया है जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू से बीएड और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एम.कॉम, एमफिल और पीएचडी की पढ़ाई पूरी की। 31 मई 2004 को वाणिज्य के लेक्चरर बने तथा साथ ही स्कूल कैडर में उच्च शिक्षा में सेवा में शामिल हुए और एचपीपीएससी एसएलईटी और यूजीसी नेट भी उत्तीर्ण किया और उसके बाद जून 2010 में राजकीय महाविद्यालय देहरी में वाणिज्य के सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए तथा बाद में विभिन्न महाविद्यालयों में अपनी सेवाएं देते हुए फिर से राजकीय महाविद्यालय देहरी में ट्रांसफर होकर आए। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में NCC का कार्यभार भी संभाला। एनसीसी सेना विंग में लेफ्टिनेंट बनने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय देहरी के प्रिंसिपल और कर्मचारियों ने कॉलेज में उनका जोरदार स्वागत किया।