अनिल शर्मा(फतेहपुर)
जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस ने कंडवाल में नाकाबन्दी के दौरान पति-पत्नी से चिट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने कंडवाल में नाकाबन्दी कर रखी थी कि कार से 109.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने कार चालक रवि कुमार व शिल्पा निवासी झाझवां के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
एसपी अशोक रतन के बोल.....
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने कंडवाल में नाकाबन्दी के दौरान पति-पत्नी से कार में 109.52ग्राम चिट्टा बरामद किया है तथा केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।