पुलिस जिला नूरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल मे लाते हुए बुधवार को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत महोटली रैंप पर मल्की पत्नी राकेश कुमार के रिहायशी मकान में पुलिस की टीम ने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने रेणु बाला पत्नी काला राम निवासी मोहल्ला प्रेम नगर सूजानपुर जिला पठानकोट के कब्जे से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपीया को गिरफ्तार करके थाना में लाया और उनके खिलाफ थाना डमटाल में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने की पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रतन ने की है ।