कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र के एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत (Kullu drug overdose death case)मामले के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। नशे के सौदागरों के खिलाफ जन प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और लूहरी बाजार में पांच घंटे चक्का जाम( Chakka Jam) किया गया। लोगों ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। लूहरी बाजार में निकाली गई जनाक्रोश रैली में बैहना, डिंगीधार व दलाश पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के अलावा आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार (Anni MLA Lokendra Kumar), माकपा के पूर्व विधायक राकेश सिंघा (Former MLA Rakesh Singha) सहित बीजेपी व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में संयुक्त रूप से बढ़चढ़कर भाग लिया और नशे के सौदागरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का सरकार व पुलिस प्रशासन से जोरदार मांग उठाई।
जाहिर है पिछले दिनों आनी में नशे की ओवरडोज से एक 24 वर्षीय युवक की मौत ( Death) हो गई थी। मृतक राहुल ठाकुर की मां ने उसके दोस्तों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस ( Police) में शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में बैहना पंचायत के लुहरी निवासी गुड्डू राम को पुलिस ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड (Police remand)पर भेजा, जबकि दो अन्य आरोपी क्षितिज वर्मा और विनय ठाकुर को कोर्ट से जमानत मिल गई है।