हिमाचल प्रदेश में साल के पहले 25 दिनों में 10वां मर्डर (Himachal Murder Case) हुआ है. अब सोलन जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. रौंगटे खड़े करने वाले इस मर्डर केस में शख्स का अधजला आधा शरीर सिरमौर जिले में मिला है, जबकि सिर सोलन जिले से बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सोलन पुलिस ने सिरमौर के पच्छाद के वासनी से एक अधजला शव बरामद किया. इस शव का सिर सोलन जिले में मिला. सोलन पुलिस ने इस मर्डर की गुत्थी सुलझाया है. मृतक सोमदत उर्फ सोनू(38) पलहेच, पच्छाद का रहने वाला था और सोलन में अपने जीजा के घर आया था. 21 जनवरी को सोमदत जंगल की तरफ गया था और कहा था कि वह लकडियां लाने जा रहा है. हालांकि, बाद में वापस नहीं लौटा. उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था. 23 जनवरी को परिजनों ने थाना सदर सोलन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जांच में पता चला है कि हत्या के बाद शव को उसके दो हिस्सों में काटा गया और फिर अलग-अलग जगह डंप करने की कोशिश की गई. हुआ यूं कि देऊंघाट इलाके में तीन व्यक्ति शिकार करने गए थे. हालांकि, उनमें से एक लापता हो गया था और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने लाश से गर्दन को अलग कर दिया और उन्हें अलग-अलग जगह डंप किया था. पच्छाद उपमंडल के वासनी के पास धड़ को जलाने की कोशिश की गई. जबकि गर्दन को सोलन में आग लगान की कोशिश की. पुलिस ने जब संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई. अब आरोपियों की निशानदेही पर शव के हिस्सों को बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि लापता शख्स संगटी गांव में अपनी बहन के घर हुआ था और वहीं से अपने साथियों के साथ शिकार करने निकला था. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है और सुराग जुटाए हैं. एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है कि हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है. कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ हो रही है।