Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

कांगड़ा के इंदौरा में दो टुकड़ों में कटा मिला मानव नर कंकाल, सड़ी अवस्था में कंकाल से लिपटे मिले कपड़े

Rocky Jaswal (Indora)

पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत भोगरवां पंचायत के मलाल के साथ लगते पुल के पास दो टुकड़ों में कटा हुआ मानव नर कंकाल मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग को मानव नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी इस संदर्भ में पुलिस थाना इंदौरा की टीम थाना प्रभारी आशीष पठानिया की अगवाई में मौका पर पहुंची व दो टुकड़ों में कटे इस नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। गली सड़ी अवस्था में पाए गए इस नर कंकाल को पहचाना नहीं जा सकता जबकि मौका पर पहुंची टीम ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो यह जांच करेगी कि उक्त नर कंकाल की हत्या या मारपीट कर शव को झाड़ियों के बीच तो नहीं फेंका गया है। मौके से गली सड़ी अवस्था में जिसके कंकाल के ऊपर काले रंग के कपड़े व पास में ही एक हेलमेट व चप्पल भी बरामद की गई है।

इस सबको देखकर यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि यह सब लगभग एक महीना पहले का हो सकता है। क्षेत्र में चिट्टे के शौकीनों की मात्रा में भारी इजाफा हुआ है जिससे यह कयास लगाया जा रहे हैं कि हो सकता है चिट्टे के ओवरडोज के चलते कोई युवक मृत्यु का शिकार हुआ हो।

इस संदर्भ में डीएसपी इंदौरा संजीव यादव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है व पोस्टपार्टम के बाद एक्सपर्ट की राय के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad