Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिमला में चिट्टे की तस्करी के आरोप में महिला वकील गिरफ्तार, कई अन्य रडार पर

हिमाचल प्रदेश में चिट्टा चल रहा है. ये हम नहीं, बल्कि तस्करी के बढ़ते मामलों से पता चलता है. हालांकि, शिमला पुलिस ने भी तस्करों के सफाई का अभियान जोरों से छेड़ा है. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने 30 साल की महिला वकील अवंतिका को गिरफ्तार किया है. वह ढली की रहने वाली है. शिमला के शोघी बैरियर के पास से उसकी गिरफ्तारी हुई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवती शिमला में ही एडवोकेट है। शिमला पुलिस की कार्रवाई अब चिट्टा तस्करों के अलावा एडवोकेट युवती तक पहुंच गई है। शिमला पुलिस ने शाह गैंग की मनी ट्रेल के आधार पर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती के बैंक खाते से शाह गैंग के साथ 30 से अधिक ट्रांजेक्शन मिली हैं। आरोपी युवती की गिरफ्तारी के बाद चिट्टा नेटवर्क में शामिल सात युवतियां शिमला पुलिस की रडार पर हैं।

शिमला पुलिस चिट्टा तस्करी में शामिल इन युवतियों को गिरफ्तार करेगी। शिमला पुलिस की जांच में चिट्टा तस्करी में शमिल युवतियों के मोबाइल से गर्ल फ्रेंड से लेकर ब्वाय फ्रेंड की चैट में चिट्टा तस्करी के कई अहम खुलासे हुए हैं। शिमला पुलिस ने शाह गैंग के चिट्टा रैकेट की ट्रेल में एक युवती को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस आरोपी युवती के बैंक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है। चिट्टा तस्करी में शामिल करीब सात युवतियां शिमला पुलिस की राडार पर हैं।

हालांकि, पुलिस ने महिला वकील के मामले में जानकारी सांझा नहीं की है और यह भी पता नहीं चला है कि युवती के पास कितना चिट्टा पकड़ा गया है या फिर तस्करी में उसकी क्या भूमिका रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि युवती के खातों में पैसों का लेनदेन हुआ है।

जानकारी के अनुसार, शिमला शहर में तहसील कल्याणा अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद अब महिला वकील भी पुलिस के शिकंजे में फंस गई है. उधर, धर्मशाला में भी पटवारी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पटवारी चंबा का रहने वाला है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टीम ने गग्गल-धर्मशाला वाया सराह मार्ग पर 2 युवकों को 7.31 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा. टीम ने दोनों चिट्टा तस्करों को गग्गल पुलिस के हवाले कर दिया है. थाना प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी चम्बा जिले के हैं, जिनमें से एक पटवारी है तथा दूसरा उसका सहयोगी है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के बीते 49 दिनों में चिट्टा पकड़े जाने का यह तीसरा मामला है. दोनों चिट्टा सेवन करने वाले आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और पता चला है कि वह पिछले 4 साल से चिट्टा का सेवन करते हैं और आजकल धर्मशाला घूमने आए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad